Breaking News

City Council के काम अटके, धीमे पड़े विकास कार्य

बीनागंज। चाचौड़ा बीनागंज City Council नगर परिषद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के स्थानांतरण के बाद विषम परिस्थितियों उत्पन्न हो गई है। दरअसल बीनागंज चाचौड़ा नगर परिषद में कार्यरत सीएमओ विनोद उन्नतान का स्थानांतरण हो गया है ।

उनके स्थान पर सतीश मटकेनिया को चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद में स्थानांतरित किया गया था परंतु इनके द्वारा पदभार नहीं संभालने के कारण नगर परिषद के विकास कार्य रुक गए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण सोनी ने इस पर चिंता जाहिर की है।

मार्च में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद कोई भी नवीन कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा और सीएमओ के बिना नगर परिषद के अधिकांश परियोजनाएं बंद पड़ी हैं। नगर परिषद का कार्यकाल भी समाप्ति की ओर है ऐसे में नगर परिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण सोनी उनके ही कार्यकाल में उनके द्वारा कराए गए कार्य पूर्ण कराना चाहते हैं परंतु प्रभारी सीएमओ के भरोसे यह करना संभव नहीं है क्योंकि उन्हें बहुत सीमित आहरण अधिकार दिए हुए हैं।

City Council को स्थायी सीएमओ

चांचौड़ा बीनागंज City Council नगर परिषद को स्थायी सीएमओ नहीं मिलने से विकास का पहिया थम गया है। वर्तमान में कुंभराज में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्ता को चाचौड़ा बीनागंज नगर परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्थानांतरित सीएमओ के स्थान पर पद रिक्त होने के कारण नगर परिषद अध्यक्ष के प्रयासों के चलते नगरीय प्रशासन विभाग के सयुक्त संचालक द्वारा बृजेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार दिलाया है।

20 जनवरी को सीएमओ का ट्रांसफर होने के बाद से ही नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा परिषद के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी तैनात नहीं किया गया है परिणास्वरूप परिषद के नवीन टैंडर, बिलों का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर परिषद के निर्माण कार्य रुक गए हैं। स्थायी सीएमओ नहीं रहने से न केवल नगर परिषद के कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं, बल्कि वार्डों में व्याप्त समस्याओं का समाधान नहीं होने से नगर की जनता त्रस्त हो चुकी है।
नगर परिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मैं मात्र 20 25 दिन बचे हैं, सी एम ओ नहीं होने के कारण नगर परिषद के सारे कार्य रुके पड़े हैं। नगर परिषद का कार्यकाल समाप्ति की ओर है इसलिए विकास कार्य में और तेजी लाने की आवश्यकता है।“

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...