Breaking News

स्वच्छ सर्वेक्षण : स्वच्छता के लिए हुए सम्मानित

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा माह नवम्बर-दिसम्बर, 2017 में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत विभिन्न होटल, स्कूल/कॉलेज, हास्पिटल, मार्केट एसोसिएशन एवं रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के मध्य सम्पन्न करायी गयी स्वच्छता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगर निगम लखनऊ के त्रिलोकनाथ सभागार में पुरस्कृत किया गया।

पर्यावरण अभियंता स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर

समारोह की अध्यक्षता नगर आयुक्त उदयराज सिंह द्वारा की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 को लेकर सर्वप्रथम पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण एवं अपर नगर आयुक्त श्री पी.के. श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। स्वच्छता प्रतियोगिता के अंतर्गत ।

स्कूल श्रेणी में
लखनऊ पब्लिक कालेज को प्रथम स्थान
माउंट फोर्ट को द्वितीय स्थान
एमिटी इंटरनेशनल को तृतीय स्थान

होटल श्रेणी में
गोल्डन ट्यूलिप को प्रथम स्थान
ग्रांड जे.बी.आर. को द्वितीय स्थान
दयाल पैराडाइस को तृतीय स्थान

मार्केट एसोसिएशन में –
भूतनाथ व्यापार मण्डल, इंदिरा नगर को प्रथम स्थान
खजाना व्यापार मण्डल, आशियाना को द्वितीय स्थान
प्रगति केन्द्र ओनर्स वेलफेयर्स एंड मेंटेनेंस एसोसिएशन, कपूरथला को तृतीय स्थान

हॉस्पिटल श्रेणी में-
डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल को प्रथम स्थान
शेखर हास्पिटल को द्वितीय स्थान
रिलीफ हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर केयर यूनिट को तृतीय स्थान

रेजीडेन्टस वेलफेयर एसोसिएशन में –
जनकल्याण समिति, सेक्टर-14, इंदिरा नगर को प्रथम स्थान
पुष्पांजलि सोसायटी, एल.डी.ए. कालोनी, कानपुर रोड, को द्वितीय स्थान
कृष्णा नगर रेजीडेन्शियल वेलफेयर एसो. कृष्णा नगर तथा आर.के. पुरम, रामकृष्णपुरम् जन कल्याण समिति को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान  पर आये  जिन्हे नगर आयुक्त एवं समस्त अपर नगर आयुक्तों द्वारा स्मृति चिन्ह (शील्ड) प्रदान किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में सहयोग हेतु सहयोगी संस्थाओं अर्ज फाउंडेशन, पृथ्वी इन्नोवेशन एवं सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थान को भी स्मृति चिन्ह (शील्ड) प्रदान किया गया। समारोह का संचालननंदिनी कृष्णा द्वारा किया गया।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...