Breaking News

निःशुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

बीनागंज। श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर लटेरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर 19 सितंबर 2018 बुधवार प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक श्री सदगुरु नेत्र जांच केंद्र रणछोड़ दास आश्रम ए बी रोड बीनागंज निशुल्क Eye checkup नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है।

Eye checkup, दवा एवं चश्मा निःशुल्क

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में भर्ती मरीजों के लिए भोजन एवं बिस्तर की निशुल्क व्यवस्था की गई है। मोतियाबिंद के ऑपरेशन वाले मरीजों को पुनः जांच कराने पर छुट्टी का पर्चा साथ में लाने पर आवश्यक दवाई एवं चश्मा निःशुल्क दिए जाएंगे। ऑपरेशन के बाद आंखों की दोबारा जांच कराने आना अति आवश्यक है अन्यथा किसी अन्य बीमारी के शिकार हो सकते हैं। जांच कराने आते समय छुट्टी का पर्चा लाना अनिवार्य है।

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में मोबाइल नंबर एवं पहचान पत्र के लिए कोई भी दस्तावेज आवश्यक है। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन में नेत्र रोग विशेषज्ञ सोनू शर्मा एवं शिविर की व्यवस्था विजय रघुवंशी द्वारा की जाएगी।

निवेदक चाचौड़ा विधायक ममता मीना द्वारा ब्लॉक चाचौड़ा के नगर बीनागंज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन में सभी आंखों से संबंधित मरीजों से श्री सदगुरु नेत्र जांच केंद्र रणछोड़ दास आश्रम निचला बीनागंज पर समय से पहुंचने के लिए आग्रह किया है।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...