Breaking News

5 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

वाराणसी। अपराध और अपराधियों को खत्म करने के लिए तत्पर वाराणसी क्राइम ब्रांच के हांथो एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच और शिवपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आज 5 हजार का इनामी शातिर अपराधी रामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच के इंटलीजेंस विंग के प्रभारी ओम नारायण सिंह को मुखबिर से सूचने मिली कि गुड्डू मामा गिरोह के तीन शातिर अपराधी शिवपुर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लोहता के तरफ आने वाले हैं।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिवपुर थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्र और उप निरीक्षक पर्व कुमार सिंह पिसौर पुल के पास छुपकर बदमाशों का इंतजार करने लगे।कुछ देर बाद एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए।पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस को ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी।इस आपाधापी में बाइक असंतुलित हो गयी और पीछे बैठा बदमाश बाइक से गिर गया। शेष दोनों बदमाश रोशन गुप्ता और देवेंद्र मिश्रा भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार 5 हजार के इनामी बदमाश मध्यमेश्वर कोतवाली निवासी रामबाबू यादव के पास से पुलिस को एक 12 बोर का तमंचा,एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।रामबाबू के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट सहित 15 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछतांछ में उसने बताया कि वह 15 वर्ष से जरायम की दुनिया में सक्रिय है वह गुड्डू मामा गिरोह के लिए काम करता है।उसने बताया कि वे शिवपुर क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।उसने बताया कि हाल ही में मुठभेड़ में मारे गए सनी सिंह गैंग का रौशन गुप्ता उर्फ किट्टू भी हमारे ग्रुप में शामिल हो गया है वह चोरी चुप्पे हेरोईन,चर्स,गांजा आदि भी बेचता है। वही गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से ओम नारायण सिंह प्रभारी क्राइम ब्रांच उप0 निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह शिवपुर थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्रा उप. निरीक्षक पर्व कुमार सिंह हे. का. तेज प्रताप सिंह, श्याम लाल गुप्ता का रामभवन यादव, सुमन्त सिंह ,पुनदेव सिंह ,रवि सिंह, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह, विवेकमणि त्रिपाठी,सुनील राय,गिरीश चन्द राय,शक्ति रमन पाल आदि लोग रहे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...