Breaking News

Delhi Police: दो करोड़ सोना व 2 एएसआई के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 18 मार्च को हुई मुंबई के एक ज्वैलर्स कंपनी के मार्केटिंग एजेंट से लूट के मामले का Delhi Police ने खुलासा किया। जिसमें दो करोड़ सोना व 2 एएसआई के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • इस लूटकांड में दो आरोपी जो ​कि दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं, वह भी शामिल हैं।
  • जो छुट्टी पर चल रहे हैं।
  • गोविंदपुरम स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने मामले का खुलासा किया।

Delhi Police के एएसआई ही थे घटना की मुख्य भूमिका में

एडीजी मेरठ प्रशांत ​कुमार ने बताया कि शैलेंद्र नामक व्यक्ति मेरठ में सर्राफा व्यापारी के यहां काम करता है। उसने ही सत्येंद्र को फोन पर इस बात की सूचना दी थी कि मुंबई के कंपनी के कर्मचारी भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण लेकर मेरठ से दिल्ली वापस जा रहे हैं। शैलेंद्र ने सत्येंद्र को उनकी गाड़ी का नंबर और मॉडल की जानकारी दे दी थी।

  • इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस में कार्यरत सत्येंद्र और ब्रह्मपाल ने पुलिस की वर्दी में ही रवि और एक अन्य के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

चारों आरोपी गिरफ्तार

एडीजी ने बताया कि पुलिस इस लूटकांड पर विशेष नजर बनाए हुए थी। इस मामले में सत्येंद्र और ब्रह्मपाल बुलंदशहर के रहने वाले हैं। रवि कश्यप उर्फ पहलवान दिल्ली के स्वरूप नगर का रहने वाला है। वहीं शैलेंद्र यादव कन्नौज का निवासी है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

  • पुलिस के अनुसार ये दोनों एएसआई पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुके हैं।

पुलिस टीम होगी सम्मानित

एडीजे प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम को सम्मानित किया जायेगा। केस पर काम करने वाली टीम में सिहानी गेट थाना अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, थाना प्रभारी इंदिरापुरम सचिन मलिक, थाना प्रभारी साहिबाबाद राकेश कुमार, सह प्रभारी दिनेश यादव, महेश मिश्रा, हिमांशु मलिक, रविंद्र, सत्येंद्र आदि के नामों को शामिल किया गया है।

  • जिसे डीजी पुरस्कार के लिए भेजा जायेगा।
  • इसके साथ टीम के लिए 50 हजार का नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

About Samar Saleel

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने रेल दुर्घटनाओं को कम करने में सक्रियता के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किए गए सक्रिय ...