Breaking News

postmortem की वीडियोग्राफी का मांगा 3500 रूपये

फ़िरोज़ाबाद में बीती शाम थाना रामगढ़ क्षेत्र नगला पीपलिया पर सड़क हादसे में थाना मटसैना क्षेत्र जज कंपाउंड निवासी 35 वर्षीय कोमल सिंह पुत्र अमर सिंह की मौत हो गई। जिसमें डीएम ने postmortem की वीडियोग्राफी कराने के लिए कहा। लेकिन 35 वर्षीय कोमल सिंह पुत्र अमर सिंह का सुबह सात बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ। सुबह जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर उपस्थित मृतक के परिजनों ने मीडिया से बताया कि पोस्टमार्टम में डीएम ने वीडियोग्राफी के आदेश किया था।

  • जिसके बाद डॉक्टर और उनके साथ उपस्थित दो लोगों जब पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा आए तो उन्होंने उनसे 3500 रूपये की मांग की।
  • उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर साहब को रूपये नहीं दोगे तो पोस्टमार्टम नहीं होगा।

postmortem, सीएमओ से शिकायत के बावजूद नहीं लिया गया संज्ञान

पीड़ितों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की। जिसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई। इसके बारे में जब सीएमओ डॉ एसके दीक्षित से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास सीएमएस का फोन आया था। बाकी पोस्टमार्टम में वीडियोग्राफी कराना पुलिस का काम होता है पुलिस ने कोई आदमी भेजा नहीं था। इसके बाद जब बात की गई तो बताया गया कि आधे घंटे में आरआई भेजा जा रहा है।

  • सीएमएस डॉ आरके पाण्डेय ने बताया मामला संज्ञान में है जिला अस्पताल के किसी डॉक्टर या कर्मचारी ने कोई रुपये नहीं मांगे हैं।
  • वीडियोग्राफी कराना पुलिस का काम है डॉक्टर का काम पोस्टमार्टम करना है।

पुलिस ने नहीं भेजा कोई आदमी

डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस ने किसी आदमी को नहीं भेजा था। जब काफी समय बीत गया तो परेशान तीमारदारों में से किसी ने पोस्टमार्टम गृह पर प्राइवेट वीडियोग्राफी कराने को लेकर बुलाने की बात कही।

  • वहीं बचाव में उन्होंने कहा कि आधे घंटे में आरआई भेजने की बात कही गई है।
  • इसके बाद मामले के सभी के संज्ञान में हो जाने के बाद आनन फानन में मृतक का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया।

रिपोर्ट-मो0 फरमान

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...