Breaking News

DM ने कलेक्ट्रेट का किया औचक निरीक्षण,मचा हड़कंप

रायबरेली।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालय कक्षों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान डीएम ने निबंधन,संयुक्त कार्यालय, प्रशासनिक कार्यालय,मुख्य राजस्व अभिलेखागार, शस्त्रलिपिक कार्यालय,लोकवाणी आदि कक्षों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी कार्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की विशेष हिदायत दी।उसके बाद सम्बन्धित पटल सहायकों से उनके नाम कार्य आदि के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी, पटल सहायको को निर्देश दिये कि पत्रावलियों का रख-रखाव को बेहतर तरीके से हो ताकि पत्रावली तत्काल मिल जाये साथ ही पत्रावलियों की लिस्ट संदर्भ आदि का लेखा-जोखा रजिस्टर रहे।

कार्योलयों में साफ सफाई कराने की दी हिदायत

उन्होंने कहा कि पत्रावली पूरी तरह से साफ सुथरी रहे पटल सहायकों के इर्द-गिर्द किसी प्रकार की कोई गन्दगी आदि न रहे। कार्यालयों में  धूम्रपान पूरी तरह से निषेद्ध है।किसी भी प्रकार का  धूम्रपान कार्यालय में न किया जाये और न ही किसी को करने दिया जाये।वहीं पटल सहायको को निर्देश दिये कि कार्यो को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाये और जो भी रजिस्टर न बने हो उन्हें तत्काल बनवाया जाये और रजिस्टरों में सम्पूर्ण विवरण को अंकित किया जाये।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि.रा. डॉ राजेश कुमार प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट जय चन्द्र पाण्डेय भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

माफिया को PDA ने नोटिस जारी कर कहा- बंगले का अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर करें सूचित

 प्रयागराज:  पीडीए की भी अजब-गजब कार्यशैली हैरान कर देने वाली है। इस बार एक वर्ष ...