Breaking News

डीएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने बचत भवन सभागार कक्ष में उत्कृष्ट योगदान के लिए दर्जनों अध्यापक, अध्यापिकाओं व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

डीएम : पठन-पाठन कार्य को ओर अधिक बनाए बेहतर

समारोह में जिलाधिकारी ने कहा कि नई दिशा साफ्टवेयर से पूरे जनपद की बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी गतिविधियों को अच्छी तरह से प्रोजेक्ट किया गया है जिससे विभाग को अपनी बात कहने का एक प्लेटफाॅम भी मिला है। उन्होंने कहा आज कल सहभागिता, प्रतिस्र्पधा और गुणवत्ता का युग है, जिसमें अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति को बेहतर बनाया है।

डीएम ने कहा कि नई दिशा एप एक फ्रीडम की पहचान बन विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने स्वतः ही मन से अपना कर इसको आगे बढ़ाया है। प्रतिदिन 1400 फोटो संदेश अपलोड हो रहे है।

ये भी पढ़ें – Ranu Meena बने ओबीसी एससी एसटी युवा एकता मंच के.

इसके अलावा जहां से अपलोड नही हो रहे है वहां बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी संज्ञान लेकर व्यवस्था को दुरूस्त कराये। इसके अलावा अब पढ़ाई की गुणवत्ता का भी संकल्प लेकर पठन-पाठन को और अधिक बेहतर बनाना है। नई दिशा पर भरोसा करने से ही विश्वास बढ़ेगा और पठन-पाठन आदि कार्य बेहतर होगा।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...