Breaking News

डाक्टर ने सिर की जगह पेट का किया आपरेशन

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक डाक्टर ने अबोध बच्चे की जिंदगी ही नर्क बना दी। डाक्टर के ऊपर निजी नर्सिंगहोम में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के सिर के फोड़े की जगह हर्निया का आपरेशन करने का घोर आरोप लगा है। जिसके परिजनों के विरोध करने के बाद बच्चे के सिर में फोड़े का आपरेशन किया गया। जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने अब इसकी शिकायत जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी की है।
दरअसल बहराइच जिले के कैसरगंज अंतर्गत कुंडासर निवासी धीरेन्द्र सिंह के डेढ़ वर्षीय पुत्र के सिर में एक फोड़ा था। जिसका इलाज जनपद के एक बाल रोग विशेषज्ञ से करवाया जा रहा था। जिसके लिए पहले तो डाक्टर ने फोड़ा सूखने की दवा दी थी, लेकिन जब फोड़ा नही ठीक हुआ तो इसे पुलिस लाइन स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम रेफर कर दिया। जहां बच्चे की सभी जाँच कर बच्चे को आपरेशन थियेटर के अन्दर ले जाया गया। लगभग एक घंटे के बाद बच्चे को आपरेशन ओटी से बाहर निकला गया तो बच्चे के परिजनों के होश उड़ गये। उन्होंने देखा की बच्चे के सर का फोड़ा वैसे ही है और बच्चे के पेट का आपरेशन कर दिया गया है। बच्चे के पेट में बंधी पट्टी देख बच्चे की मां शोर मचाने लगी और परिवार के लोगों ने भागकर डाक्टर से पेट के आपरेशन किये जाने का कारण पूछा तो डाक्टर ने कहां गलती से फ़ोडे की जगह हर्निया का आपरेशन हो गया है और उसके बाद बच्चे को पुन: आपरेशन ओटी में ले जाकर फ़ोडे का भी आपरेशन कर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

सांसद डा दिनेश शर्मा बने भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डा दिनेश शर्मा को भाजपा ने ...