Breaking News

World Earth Day : आईवी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने लगाये दर्जनों पौधे

फ़िरोज़ाबाद। आज आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में World Earth Day विश्व पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बच्चों के द्वारा दर्जनों पौधे लगाए गए एवं चित्रकला की प्रतियोगिता करवाई गई।

World Earth Day : धरती के राक्षस प्लास्टिक

पर्यावरण मित्र की तरफ से स्कूल में एक निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसका शीर्षक धरती के राक्षस प्लास्टिक निषेध  में बच्चों की भूमिका पर बच्चों ने निबंध लिखें।
पर्यावरण मित्र से दीपक अहोरी ने बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले मृदा प्रदूषण के बारे में विस्तार रुप से समझाया साथ ही शपथ दिलाई कि आप लोग अपने-अपने घरों में प्लास्टिक का प्रयोग करना बंद करेंगे।
पर्यावरण मित्र की तरफ से 150 विद्यार्थियों को पर्यावरण मित्र की कैप पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

 

प्रिंसिपल नंदिनी यादव ने पर्यावरण मित्र का आभार व्यक्त किया

स्कूल के प्रबंधक श्री मनोहर सिंह के द्वारा पर्यावरण मित्र से आएं दीपिका अहोरी एवं अरविंद कुमार को शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया । स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नंदनी यादव ने पर्यावरण मित्र का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के संयोजक पावन शर्मा , देश दीपक ,अजय यादव ,शशांक शर्मा ,निक्की गुप्ता ,अलका गुप्ता, अवधेश उपाध्याय एवं सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – Rasoolpur : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...