Breaking News

बिहार में अब सिगरेट पीने पर होगी जेल, इन 7 राज्‍यों में पहले से है बैन

बिहार। शराब बंदी के बाद से बिहार ने ई-सिगरेट पीने वालों पर शिकंजा कस दिया गया। यहां पर पर ई-सिगरेट पीते पकड़े जाने पर जेल की सजा और जुर्माना भी लगेगा। हालांकि ब‍िहार कोई पहला राज्‍य नही है। इसके पहले ये 7 राज्‍य भी इस सिगरेट को बैन कर चुके हैं।

हो सकती है तीन साल की सजा

हाल ही में बिहार में ई-सिगरेट पर पाबंदी लगा दी गयी है। यहां पर ई-सिगरेट पीते पकड़े जाने पर एक से तीन साल की जेल की सजा हो सकती है।

  • इसके अलावा करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लग सकता है।
  • राज्‍य में ई-सिगरेट को बैन करके यहां निकोटीन के गलत इस्तेमाल को रोका जा रहा है।
  • ऐसे में अब दुकानों व मॉल्‍स आदि में बि‍क्री पर बैन के साथ ही ऑनलाइन विज्ञापन भी बैन कर दिया गया है।
  • तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के मुताबि‍क नई पीढ़ी ई-सिगरेट या
  • ईलेक्ट्रानिक सिगरेट की ओर तेजी से बढ़ रही है।
  • ई-सिगरेट देखने में साधारण सिगरेट जैसी ही है।
  • इसमें एक बैटरी और एक कारट्रिज होती है।
  • कारट्रिज में निकोटीन युक्त तरल पदार्थ होता है।
  • ऐसे में बैट्री की सहायता से गर्म होकर निकोटीन युक्त भाप नि‍कलती है।
  • उस भाप को सिगरेट के धुएं की तरह लोग पीते हैं।
  • इस दौरान लोगों को काफी मजा आता है।
  • ई-सिगरेट को लेकर अब तक कई बड़ी यूनि‍वर्सि‍टीज के अलावा डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी दी हैं।
  • ई-सिगरेट से होने वाला उत्सर्जन भी फेफड़ों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता और साथ ही यह गुर्दों के लिए भी हानिकारक है।
  • बतादें कि ब‍िहार से पहले पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, मिजोरम, जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्‍यों में पाबंदी लग चुकी है।

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...