Breaking News

Youth Activity फोरम के उमंग में दिखे बुजुर्गों के रंग

रायबरेली। यूथ एक्टिविटी Youth Activity फोरम की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में बुजुर्गों और महिलाओं के जोश से सर्द हवाएं भी हार गई।कड़ाके की सर्दी के बावजूद सुबह खेल मैदान पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए जुट गए।स्थानीय हरीशगुन लॉन मैं शुरू हुई खेल प्रतियोगिताओं का सभी ने खूब आनंद उठाया। खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण रस्साकशी प्रतियोगिता रही। इन प्रतियोगिताओं की शुरुआत बुजुर्गों की दौड़ से हुयी। इस दौड़ में 70 से 80 वर्ष के बुजुर्गों ने भाग लिया इसमे दया शंकर वर्मा ने प्रथम व आर एन चौधरी ने द्वितीय और यदुनाथ यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Youth Activity प्रतियोगिता के

यूथ एक्टिविटी Youth Activity प्रतियोगिता के दौड़ की दूसरी प्रतियोगिता जिसमें 60 से 70 वर्षीय बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। इसमें मदन कुमार सिंह प्रथम अनिल कुमार त्रिवेदी द्वितीय तो अशोक कुमार मिश्र तृतीय स्थान पर रहे। रस्साकशी पुरुष वर्ग में वाराणसी शहीद रमेश यादव ग्रुप की सुरेश चँद्र त्रिवेदी की टीम विजेता रही। वहीं उप विजेता शहीद प्रदीप कुमार ग्रुप के देवीशंकर शुक्ला की टीम रही। महिला वर्ग में रस्साकशी में इन्दिरा ग्रुप की सुमन चौधरी की टीम ने बाजी मारी तो मनोहरा ग्रुप की स्वयं प्रभा की टीम उप विजेता रही।

इसी तरह रुमाल झपट्टा में भी यही टीमें क्रमशःपहले व दूसरे स्थान पर रही। महिलाओं की लेमन रेस में ज्योति सक्सेना ने पहला, ऋतु सिंह ने दूसरा व मोनिका श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूद में भी ज्योति सक्सेना ने बाजी मारी दूसरे स्थान पर ऋतु सिंह तो गुड्डी पटेल ने तीसरे स्थान में जगह बनाई। कढ़ाई प्रतियोगिता में नीलम सिंह प्रथम सुमन चौधरी द्वितीय व नीसू सिंह तृतीय रही। रंगोली में नीसू सिंह ने बाजी मारी तो सीमा मिश्रा व अनिता वर्मा क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। म्यूज़िकल चेयर महिला वर्ग में मोनिका श्रीवास्तव प्रथम सुमन चौधरी द्वितीय तो रजनी सक्सेना तृतीय रही।

म्यूज़िकल चेयर पुरुष वर्ग में

रुमाल झपट्टा पुरुष वर्ग में दिनेश प्रताप सिंह की टीम विजेता रही उप विजेता टीम का खिताब सुरेश चन्द्र द्विवेदी की टीम को मिला। थ्रो बाल में अम्बिका प्रसाद की टीम ने बाजी मारी वहीं सूर्य प्रताप की टीम दूसरे स्थान पर रही। म्यूज़िकल चेयर पुरुष वर्ग में कृपानारायण शुक्ल ने प्रथम अनिल कुमार द्विवेदी ने द्वितीय तो शिवबहादुर सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। और संख्या बल में बुद्धराज सिंह ने बाजी मारी तो वहीं अम्बिका प्रसाद को दूसरे व राजकुमार शुक्ल को तीसरे स्थान से सन्तोष करना पड़ा।

दिव्यांग बच्चो की 50मी. दौड़ में अमन ने प्रथम कमलेश ने द्वितीय व नितिन ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही मेढक दौड़ में विनय ने बाजी मारी तो अमन व कमलेश ने क्रमशः दूसरे व तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फोरम के अध्यक्ष अमर द्विवेदी, सचिव करूणा शंकर मिश्र, संयोजक संजय सिंह, विनोद सिंह गौर, विनय द्विवेदी, अश्विनी कुमार शुक्ल, अमिता खुबेले, अभिषेक द्विवेदी, सीमा श्रीवास्तव, क्षमता मिश्रा, नीलेश मिश्र, मो0 सजर, मुन्ना लाल साहू, विवेक सिंह, अनुपमा रावत, मुक्ता भागर्व, चन्द्रमणि बाजपेयी, राकेश कक्कड़, रेनू श्रीवास्तव, स्मिता दुबे, हिमांशु, अतुल, डा. रूचि सिंह, घनश्याम मिश्र, पीएन शुक्ल, रोहित चौधरी, नेहा सिंह, भावना, अरविन्द श्रीवासतव, अयोध्या, केके सिंह, अमित सिंह, इला आदि ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर रोहित मिश्र, दुर्गेश पाण्डेय, राहुल मिश्र, आनन्द कर्ण, केशवानन्द, अंकित सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...