Breaking News

Fadnavis : ने जूस पिलाकर खत्म कराया अन्ना का अनशन

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पिछले 7 दिनों से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे। केंद्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र Fadnavis और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनसे मुलाकात की।

  • इसके साथ फडणवीस ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन को खत्म कराया।

Fadnavis से मांगों को पूरा करने के लिए 6 महीने का दिया समय

मंच पर मौजूद अन्ना के साथियों ने दावा करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सहमत है। अन्ना ने अनशन खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के कृषि उपज की लागत के आधार पर डेढ़ गुना ज्‍यादा दाम देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोकपाल की नियुक्ति पर केंद्र जल्द फैसला ले।

  • इसके लिए उन्होंने कहा कि हम केंद्र को 6 महीने का समय दे रहे हैं।
  • इसके बाद फिर से आंदोलन किया जायेगा।

अन्‍ना हजारे की मांगें

किसानों के कृषि उपज की लागत के आधार पर डेढ़ गुना ज्‍यादा दाम मिले। खेती पर निर्भर 60 साल से ऊपर उम्र वाले किसानों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये पेंशन। कृषि मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा तथा सम्पूर्ण स्वायत्तता मिले।

  • लोकपाल विधेयक पारित हो और लोकपाल कानून तुरंत लागू किया जाए।
  • लोकपाल कानून को कमजोर करने वाली धारा 44 और धारा 63 का संशोधन तुरंत रद्द हो। हर राज्य में सक्षम लोकायुक्त नियुक्‍त किया जाए।
  • चुनाव सुधार के लिए सही निर्णय लिया जाए।

अन्ना का 5 किलो से ज्यादा गिर गया वजन

अन्ना हजारे 23 मार्च से अनशन पर थे। आज उनका अनशन का सातवां दिन था।

  • उनके सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया कि अनशन के दौरान अन्ना का लगभग 5 किलोग्राम से ज्यादा वजन घट गया।
  • उनका रक्तचाप भी गिर गया।
अन्ना ने लिखा पोस्ट

अन्ना हजारे ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा, ‘कई दिनों से देख रहा हूं कि कई लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं और मुझ पर झूठे आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

  • मैंने जीवन में बहुत आलोचना सहन की है और मुझे इससे कभी डर नहीं लगता ना ही मैं उससे दुखी होता हूं।
  • मुझे देश हित के सिवा कुछ नहीं चाहिए, मुझे ना किसी से वोट मांगने हैं, ना कुछ और।
  • दुख केवल इस बात का है कि मेरी आलोचना करने वाले सिर्फ झूठ बोलते हैं और उस पर बात नहीं करते जो मुद्दे मैंने आंदोलन में उठाए।
  • फिर भी भगवान उनका भला करे।’

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...