Breaking News

50 रूपये को लेकर हुई जमकर मारपीट,एक की मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में शुक्रवार को मात्र 50 रूपये को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान हुएई मारपीट में गंभीर रूप से घायल किसान की मौत हो गई। वहीं इस मारपीट में 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगो को अपनी हिरासत में ले लिया है।

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की घटना

जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेेत्र के रकीबखेड़ा गांव में मेमोरी कार्ड को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।रामपाल के लडके धर्मेंद्र से कंधई के लडके कुलदीप ने मेमोरी कार्ड खरीदा था। जिसका 50 रुपया देना बाकी था।

  • शुक्रवार की सुबह धर्मेंद्र अपना बकाया पैसा मांगने के लिए कुलदीप के घर पहुंच गया।
  • बकाये की रकम मांगने पर दोनों में गाली-गलौज होने लगी।
  • इस बीच धर्मेद्र ने अपने परिवार के लोगों को भी बुला लिया।
    लाठी डंडो से लैस धर्मेद्र के परिजन कुलदीप और कंधई पर टूट पड़े।
  • इस मारपीट में कंधई लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा।
  • पिता का अचेत होता देख कुलदीप ने भी मदद की गुहार लगाई।
  • कुलदीप की आवाज सुनकर उसके पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए, दोनों पक्ष में जमकर लठियां चली।
  • मारपीट के दौरान एक पक्ष के कंधई, कुलदीप, राजकुमारी, राजकिशोर, पच्चू, विमल व राजू घायल हो गये।
  • जबकि दूसरे पक्ष से रामलाल, अरविंद, धर्मेंद्र व जितेंद्र घायल हो गये।
    सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने सभी घायलो को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भिजवाया।
  • जहां कंधई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
  • दोनों पक्ष की ओर से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
  • ढाई बीघा जमीन का विवाद

  • गांव वालों का कहना है कि ये पूरा विवाद ढाई बीघा जमीन का है।
  • जो रामलाल के भाई भगवानदीन की है।
  • भगवानदीन के कोई औलाद नहीं है।
  • इसलिए रामलाल व उसके भाई पच्चू में विवाद चल रहा था।
  • जिसमे कंधई ने पच्चू की मदद की थी।
  • जिसको लेकर रामलाल अपने खानदानी कंधई से भी दुश्मनी मानता था।
  • इसी बहाने वह अपनी दुश्मनी भी अदा करना चहाता था।
    चार हत्यारोपी गिरफ्तार-
  • गोसाईगंज पुलिस के अनुसार हत्या में शामिल चार नामजद अभियुक्त
  • रामलाल, जितेन्द्र, अरविन्द व धमेन्द्र को गिरफ्तार किया है।
  • दूसरी तरफ हत्या में प्रयोग किये गये लाठी डण्ड़ो बरामद कर लिया गया है।
  • पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...