Breaking News

ऊंचाहार : खड़े ट्रैक्टर से टकराई बोलेरों, पाँच लोग घायल दो गंभीर

ऊंचाहार,रायबरेली। राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रैक्टर से तेज रफ्तार बोलेरों टकरा गयी। जिससे बोलेरों सवार पाँच लोग घायल हो गए है,घायलो में दो की हालत गंभीर है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर लखनऊ इलाहाबाद राजमार्ग पर क्षेत्र के अरखा गाँव के पास इलाहाबाद की ओर से आ रही एक बोलेरों जीप अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा कर पलट गयी। जिससे बोलेरों में सवार सभी लोग जीप मे ही फंस गए। आसपास के लोगो ने दौड़कर बोलेरों को सीधा किया और उसमे सवार सभी लोगो को तुरंत सीएचसी पहुंचाया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मो0 तारिक, मो0 शोएब निवासी गोमती नगर लखनऊ, शमसाद, मो0 मोइन निवासी हैदरगढ़ बाराबंकी व मो0 आमिर निवासी खुर्रम नगर को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलो में मो0 तारिक व मो0 शोएब की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आग से झुलसी विवाहिता

The woman sprayed kerosene oil and set herself on fire

ऊंचाहार,रायबरेली। क्षेत्र के पचखरा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद की पत्नी ऊषा देवी शुक्रवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में आग से झुलस गयी। उन्हें उपचार के लिए पहले सीएचसी लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजनो के मुताबिक खाना बनाते समय अचानक साड़ी में आग लग की वजह से महिला झुलस गयी है। खबर लिखे जाने तक महिला के मायके वालों की तरफ से कोई भी लिखित स्थानीय ठाणे पर नहीं दी गयी थी।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

ये भी पढ़े :Rain : मानसून ने समय से पहले दिया दस्तक

About Samar Saleel

Check Also

आईएएस दीपक कुमार यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह बनें, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार यूपी के नए अपर मुख्य सचिव गृह बनाए गए हैं। ...