Breaking News

बजट से पहले कर लें 5 काम तो नहीं होगा नुकसान

यह बात दीगर है कि आम बजट बचत और खर्च दोनों पर ही असर डालता है।बजट आने से पहले ही यदि आप खुद को तैयार कर लेंगें तो बजट से होने वाली परेशानी से खुद को बचाया जा सकता है।

कैश बढ़ाएं:
बजट में सरकार टैक्‍सों पर छूट और जमा रकम के नियमों में फेरबदल कर सकती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि बजट से पहले अपने पास कैश बढाएं,लेकिन जरा सम्भल कर। सही बचत को आप अच्छी जगह निवेश भी कर सकें हैं

मार्केट में निवेश:
अगर आप शेयर मार्केट 50 हजार से 1 लाख के बीच निवेश करना चाहते हैं तो फिर बजट से पहले ही निवेश करें। फरवरी और मार्च में कई बड़े उतार-चढ़ाव होते हैं। इसके चलते आपको नुकसान भी हो सकता है।

स्‍कीमों में निवेश:
आप बजट से पहले आपके पास कई तरह के निवेश के लिए ऑफर आ रहे होंगे। हालांकि इन सबकी जगह अपनी जरूरत के मुताबिक लांग टर्म वाली स्‍कीमों में निवेश करना बेहतर साबित होगा।

रकम एकत्र करें:
बजट के आने के बाद रियल एस्‍टेट में उथल-पुथल होने के आसार है। ऐसे में घर खरीदने की भी योजना बना सकते हैं। मार्च से मई के बीच होम लोन की दरों में कटौती की भी सम्भावना हो सकती है।

म्‍यूचल फंड पर नजर बनाये रखे,बजट के बाद म्‍यूचल फंड में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है है। बजट आने के एक सप्‍ताह बाद म्‍यूचल फंड में प्रॉफिट होने की सम्भावना है।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे में आयोजित की गई PREM की बैठक

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में आज 28 मार्च को ...