Breaking News

जलसाजों से सिपाही के खाते से उड़ाए 29 हज़ार

लखनऊ- राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली मे तैनात एक सिपाही को रविवार को जालसाजो ने बैंक अधिकारी बन फोन कर एटीएम कार्ड का कोड पुछकर  सिपाही के खाते से हजारो रूपये उङा दिये। सिपाही को मोबाइल पर आये मैसेज से खाते से हजारो रूपये निकलने का पता चला जिसके बाद पीङित सिपाही ने मोहनलालगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुँवर बहादुर सिंह कोतवाली मोहनलालगंज में सिपाही के पद पर तैनात हैं। रविवार की सुबह एक जालसाज ने बैंक अधिकारी बताकर  कुँवर बहादुर को फोन कर उनके एसबीआई के खाते व एटीएम कार्ड के बन्द होने की बात कहते हुए दोबारा चालू करने के लिये एटीएम कार्ड के  कोड का आखिरी न बर पूछा। सिपाही जालसाज के झासे मे आ गया ओर अपने एटीएम? का कोड बता दिया जिसके कुछ घन्टो बाद सिपाही के मोबाइल पर उसके खाते से 19हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया ओर कुछ देर बाद दोबारा दस हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया। जिसके बाद सिपाही को जालसाज द्वारा कोड पुछकर उसके साथ की गयी ठगी का पता चला। न बर बताने के दो घंटे बाद ही उसके मोबाइल फोन पर उन्नीस हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जालसाजो ने सिपाही को अपने जाल मे फसाकर 29 हजार रूपये ठग लिये। पीङित सिपाही ने अपनी ही कोतवाली मे तहरीर दी। पुलिस ने  जालसाज के खिलाफ  धोखाधड़ी एजालसाजी की धाराओ मे मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी

About Samar Saleel

Check Also

सांसद डा दिनेश शर्मा बने भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद डा दिनेश शर्मा को भाजपा ने ...