Breaking News

गाजीपुर : बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला कृष्णा वार्ष्णेय की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार किये गए दोनों बदमाश सगे भाई हैं, इनमे से एक नाबालिग है। एसएसपी दीपक कुमार ने घटना का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की है। पुलिस ने कृष्णा के घर से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

गाजीपुर में रहने वाली महिला कृष्णा वार्ष्णेय

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के एकता पार्क के पास सेक्टर-11 में रहने वाली महिला कृष्णा वार्ष्णेय (72) की 13 जून को हत्या कर दी गई थी। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गईं थी। बदमाशों को इस बात की जानकारी थी कि कृष्णा बुधवार को दोपहर के समय अकेली हैं तभी उन्होंने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व गाजीपुर थाने की पुलिस जुटी थी।

सगे भाइयों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कई नंबरों को सर्विलांस पर लेते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विनीत मिश्रा (21) और इसका नाबालिग 15 वर्षीय सगा छोटा भाई पुत्र कैलाश मिश्रा निवासी सोन पीपर थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी हालपता मकान नंबर 4 ओंकार पुरम इंदिरानगर के रूप में हुई है।

भागने की फिराक में

पूछताछ में विनीत ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन है और इससे पहले मकान में बिजली का काम कर चुका है। बिजली सही करने के दौरान दोनों भाई रैकी कर लेते हैं, बाद में घटनाओं को अंजाम देते हैं। कृष्णा के घर में भी उन्होंने रैकी की थी जिसके बाद इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था।और आज अपने घर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने महिला के घर से लूटी गई नगदी और सामान भी बरामद कर लिया है।

ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी गाजीपुर सुजीत राय, एसएसआई शिव प्रसाद पाण्डेय, एसआई लोकेश गौतम,एसआई अजय प्रकाश त्रिपाठी, हे.का. योगेन्द्र कुमार, हे.का. नागेन्द्र सिंह, का. आलोक पाण्डेय,का. ऋषि तिवारी,का. अंकुर चौधरी, का. अजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

स्टार्टअप महाकुंभ में एकेटीयू के स्टार्टअप को मिल रही सराहना

• दिल्ली में 18 से 20 मार्च तक स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के ...