Breaking News

Lucknow : पति ने पत्नी व बच्ची की हत्या कर खाया जहर

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र में पत्नी व बच्ची की हत्या कर आरोपी द्वारा जहर खाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक यह हृदय विदारक घटना राम राम चौकी क्षेत्र की है जहां प्रभाकर हॉस्पिटल परिसर में परशुराम अपनी पत्नी व बच्ची के साथ रह रहा था। आरोपी परशुराम मूलरूप से काकोरी थानाक्षेत्र के दुर्गागंज का रहने वाला था।

पत्नी आया और पति था ड्राइवर

हॉस्पिटल में नीलू डेढ़ साल से आया का काम रही थी व उसका पति इंजीनियर कॉलेज के पास स्टेट बैंक की कैशियर की प्राइवेट घर की गाड़ी चलाता है।
  • हॉस्पिटल मालिक राज अवस्थी ने मंगलवार की रात हुई हत्या की सूचना पुलिस को दी।
पत्नी व बच्ची की हत्या करने के बाद खाया जहर

पत्नी नीलू उर्फ नूरी (24) व बच्ची को मौत के घाट उतारने के बाद परशुराम (28) ने जहर खा लिया।

  • हॉस्पिटल मालिक राज अवस्थी ने मंगलवार की रात हुई हत्या की सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया।
  • डेढ़ पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला।
  • घटना में इस्तेमाल किया हुआ चाकू भी बरामद हुआ।

 मृतका थी दूसरी पत्नी

हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा बताया कि नीलू उर्फ नूरी हॉस्पिटल में डेढ़ साल से हॉस्पिटल में काम करती थी।
  • डॉक्टर राज अवस्थी जो हॉस्पिटल के मालिक भी हैं उनके लिए बनाती थी खाना।
  • हॉस्पिटल में एक कमरे में अपने पति व बच्चे के साथ रहती थी।
  • डॉक्टर ने बताया नीलू केवल हॉस्पिटल में आया का काम करती थी।
  • पुलिस ने बताया कि मृतिका नीलू मृतिक की दूसरी पत्नी थी।

महिला पुलिस ने नही लिया तलाशी

हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने महिला कांस्टेबल को दूर खड़ा कर मृतिका के कमरे में जाकर मृतिका के शरीर पर पड़े कपड़ो को उठाकर चेक किया।
आरोपी तड़पता रहा हॉस्पिटल प्रशासन पुलिस को लगाता रहा फोन 
हॉस्पिटल अतफ के मुताबिक रात करीब 3 बजे मृतक परशुराम कमरे से निकल कर तड़प रहा था। उसने यह भी बताया पत्नी ने उसको जहर दे दिया है।
  • हॉस्पिटल प्रशासन ने युवक को बचाने के बजाए पुलिस को  बुुलाने में जुटी रही।
  • पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...