Breaking News

योग दिवस की तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में आज यहॉ बचत भवन सभागार में कल होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में सीडीओ, एडीएम प्रशासन, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – Rakesh Kumar : खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में चल रहा योगाभ्यास

जनपद के प्रभारी मंत्री भी योग दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

इस कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नन्दी’ भी नागरिकों के साथ योगाभ्यास करेंगें। योग कार्यक्रम स्थानीय मोती लाल नेहरू स्टेडियम में प्रातः 05:30 बजे से प्रारम्भ होगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में पीने के लिए स्वच्छ जल, मोबाइल शौचालय, टेन्ट, दरी, लाउडस्पीकर एवं स्टेडियम की साफ-सफाई के साथ ही वहॉ स्थापित टॉयलेट की साफ-सफाई करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में बताया गया कि योग की शुरूआत ऋग्वेद की एक प्रार्थना से की जायेगी। तत्पश्चात क्रम से योग के आसनों एवं ध्यान का अभ्यास कराया जायेगा। जिला प्रशासन ने जनपद की जनता से इस योग शिविर में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें – Aurangzeb : रक्षा मंत्री ने परिजनों से मुलाकात की

रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

स्टार्टअप महाकुंभ में एकेटीयू के स्टार्टअप को मिल रही सराहना

• दिल्ली में 18 से 20 मार्च तक स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के ...