Breaking News

जगतपुर : ग्रीष्म कालीन शिविर मे बच्चों ने सीखा हुनर

जगतपुर-रायबरेली । जनपद के विकास खण्ड जगतपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोझइया भीखमशाह मे 10 दिवसीय समर कैम्प का समापन वीरेन्द्र कनौजिया खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय बतौर मुख्य अतिथि एवं अनुराधा मौर्या विशिष्ट अतिथि तथा अखिलानन्द राय खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ समापन अवसर पर मेधावी खेलकूद ,मेहंदी, कला,क्राफ्ट, शत प्रतिशत उपस्थिति एवं अनुशासित बच्चो को अतिथियों द्वारा मेंडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें पुरस्कृत किया बतौर मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कनौजिया ने कहा कि ग्रीष्म कालीन शिविर मे बच्चो ने अपनी – अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर अन्य बच्चो को सीखने सिखाने का अवसर प्रदान कर सराहनीय कार्य किया है भविष्य मे यह शिविर और सुविधाओं के साथ सम्पन्न कराया जायेगा।

जगतपुर में अयोजित इस शिविर के संचालक

जगतपुर में अयोजित इस शिविर के संचालक सहित उनकी पूरी टीम बधाई बधाई के पात्र हैं विशिष्ट अतिथि अनुराधा मौर्या ने कहा कि अवकाश के दिनो इतने बच्चो की उपस्थिति विद्यालय स्टाफ़की मेहनत और लगन का परिणाम है ।

बच्चो ने निष्प्रयोजन सामग्री से सिखने सिखाने वाली सामग्री बनाकर उत्कृष्ट कार्य किया है जिसमे विशेष रूप से पौधारोपण करने वाले बच्चे धन्यवाद के पात्र हैं अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर अखिलानन्द राय ने कहा कि दस दिवसीय शिविर मे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है ।

सभी बच्चो ने कुछ न कुछ सीखा और सिखाया है बच्चो को यह शिविर बहुत अच्छा लगा और काफी प्रभावशाली रहा है शिविर आगे भी इसे अच्छी तरह से संचालित कराया जायेगा बालिका शिक्षा रिसोर्स परसन एस एस पाण्डेय ने कहा कि बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए मीना मंच, मीना रेडियो, सशक्त माध्यम है इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बालिकाओं हेतु कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे है ।

जहाँ पर बालिकाओं को स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं सुरक्षा की जानकारी दी जाती है इस अवसर पर दिनेश बहादुरसिंह जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ , संजय सिह,श्रवण कुमार, राजेश मिश्र ,अरूण सिंह धीरेन्द्रप्रताप सिंह , दुर्गेश नन्दिनी,कंचनलता ,ग्यान देवी ,शारदा प्रसाद अध्यक्ष ने भी शिविर की सफलता हेतु विचार व्यक्त एवं सहयोग प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार सिंह सहायक अध्यापक तथा आभार दीपक कुमार प्रधानाध्यापक द्वारा व्यक्त किया गया ।

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...