Breaking News

संयुक्त निदेशक ने किया सीएचसी का निरीक्षण

गोरखपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरी चौरा का स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ0 आर के पांडेय ने सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक डॉक्टर समेत एक कर्मचारी गायब मिलें।

चौरी चौरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे जेडी आर.केे. पांडेय ने सीएचसी पर ओपीडी, एक्स-रे, पैथोलॉजी, दवा घर, डिलीवरी रूम समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर डिलीवरी की संख्या कम आने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीएचसी में हाजिरी लगाकर गायब होने वाले डॉक्टर एस.एस. राय और धनंजय के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए,साथ ही डॉक्टर एस.के. मिश्र को चेतावनी देते हुए उन्हें आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी। इस दौरान डॉक्टर सर्वजीत प्रसाद, ए.के. गुप्ता, एन. राय, राजन शाही, आर. के. शाही, जी.एस. शुक्ला समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान जेडी ने शौचालय और अस्पताल परिसर में साफ सफाई  रखने का निर्देश दिया। वहीं सीएचसी पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी के नगर संयोजक योगेंद्र जायसवाल ने अस्पताल पर दस वर्षों से अधिक समय से जमे कर्मचारियों को यहां से हटाने की मांग की है।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...