Breaking News

कोटेदार नहीं बाँट रहा तेल

सीतापुर/लहरपुर. तहसील क्षेत्र के बेहटा ब्लाक की मुगलपुर ग्राम ग्रामसभा के कोटेदार की दबंगई से परेशां हैं। राशन दुकान में में प्रयाप्त तेल होने के बावजूद भी कोटेदार ने पिछले डेढ़ साल से किसी भी
ग्रामवासी को तेल वितरित नहीं किया।

ग्राम वासियों का आरोप है कि जब भी कोटेदार काशीराम मौर्य से तेल के बारे में पूछा जाता है तो कोटेदार अपनी दबंगई दिखते हुए तेल नहीं आने का बहाना बताकर भगा देता है। गांव के लोगों ने कई बार इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारीयों से शिकायत की लेकिन उनकी कही सुनवाई नहीं हुई।

ग्राम वासियों का कहना है कि अनाज भी 5 किलो आता है लेकिन 4 किलो 500 ग्राम कह कर देते हैं और घर लाने पर वह 4 किलो ही रह जाता है। गांव वालों का आरोप है कि कोटेदार और ग्राम प्रधान दोनों ही दबंग किस्म के हैं जिसके चलते कोई भी उनसे भिड़ने को तैयार है होता।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...