Breaking News

कर्नाटक में नहीं मिलेगा मुस्लिमों को टिकट : ईश्वरप्पा

बेंगलुरू। कर्नाटक के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने कहा है कि उनकी पार्टी मुसलमानों को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं देगी। क्योंकि वो भाजपा में विश्वास नहीं करते हैं। यदि आप हममें विश्वास रखें और हमें वोट दें तो हम देखेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने मुसलमानों को केवल ‘‘वोट बैंक’’ के रूप में इस्तेमाल किया है।

इकबाल अंसारी को भाजपा से टिकट मिलने के

कुरुबा समुदाय के नेता ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया कि वह मुसलमानों सहित किसी समुदाय से नफरत नहीं करते और उनका बयान इकबाल अंसारी को भाजपा से टिकट मिलने के सवाल का जवाब था।

कर्नाटक में 18 और 23 अप्रैल को दो चरणों में मतदान

ईश्वरप्पा ने ट्वीट किया कि जब भी कोई नया व्यक्ति जुड़ता है तो उसे कोई पद नहीं दिया जाता। उसे पद पाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। उन्होंने लिखा,‘‘प्रिय मीडिया मेरे बयानों को सांप्रदायिक रंग मत दीजिए। मैं मुसलमानों सहित किसी समुदाय से नफरत नहीं करता।’’ कर्नाटक में 18 और 23 अप्रैल को 14-14 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हो ओना है।

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में हुआ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

लखनऊ।  ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में इंजीनियरिंग संकाय द्वारा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन ...