Breaking News

परिषदीय विद्यालयों में आधार पंजीकरण का शुभारम्भ

 

बहराइच. जनपद के विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत पू0 मा0 विद्यालय डीहा में आधार नामांकन शिविर समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र मिथिलेश पुत्र पंचम तथा कक्षा 7 की छात्रा राबिया पुत्री खुलवत का आधार पंजीकरण भी उन्होंने अपने समक्ष कराया।

आधार नामांकन शिविर को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार यहा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है इसी प्रकार के भविष्य में भी नियमित आयोजन होते रहे तो परिषदीय विद्यालय प्राइवेट विद्यालयों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगे। इसी प्रकार परिषदीय विद्यालयों के अधिकारी और शिक्षक मेहनत और लगन से बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देते रहेंगे तो परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं भी उल्लेखनीय उपलब्धी अर्जित कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकेंगे।

श्रीमती जायसवाल ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार लाने में निरन्तर प्रयासरत है। सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में परिषदीय विद्यालयों से सम्बन्धित अधिकारी शिक्षक अथक परिश्रम और मेहनत से कमियों को दूर करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो निश्चित रूप से परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में भी गुणात्मक सुधार आयेगा। यहा पर बच्चों के अनुशासन और प्रतिभा को देखकर अपार प्रसन्नता हो रही है कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में प्राईवेट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अनुशासन एवं प्रतिभा से किसी प्रकार से पीछे नहीं है।

मा0 राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा श्रीमती जायसवाल ने कहा कि आधार पंजीकरण का कार्य सुचारू एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित किया जाय। सभी शिक्षक-शिक्षिकाऐं इसमें व्यक्त्गित रूचि लेते हुए विद्यालयों के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करायें जिससे उन्हें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्राप्त करने में किसी प्राकर की समस्या न आने पाये। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विद्यालय का यदि कोई बच्चा आधार पंजीकरण सेे वंचित रह गया है तो बगल के विद्यालय में जहां आधार पंजीकरण का कार्य हो रहा है वहां छूटे हुए बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से करायेंगे।

इस अवसर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 अमरकान्त ने समारोह में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और समारोह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधार कार्ड रोजमर्रा के जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बन जाने से जहां एक ओर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोगी होगा वहीं दुसरी ओर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होगा। इससे पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय टेढ़िया फकीर की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत तथा कैसरगंज क्षेत्र व प्राथमिक विद्यालय अशोका की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह ने किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा सहित खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधान आदित्य चैधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भगौती प्रसाद कैराती, शिवम जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लाग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस, सपा-बसपा की किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगा दीजिए- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम व हाथरस से उम्मीदवार ...