Breaking News

डा. जगदीश गाँधी को मिला लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड

लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए ‘लाइफ टाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से नवाजा गया है। डा. गाँधी को यह सम्मान गुरूग्राम, हरियाणा स्थित होटल लीला एम्बियन्स में आयोजित एक भव्य समारोह में एजुकेशन वल्र्ड मैगजीन के तत्वावधान में प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्रों की तमाम ख्यातिप्राप्त हस्तियाँ उपस्थित थी। समारोह में बोलते हुए डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मेरा जीवन बच्चों के लिए समर्पित है। यह सम्मान बच्चों को ‘क्वालिटी एजूकेशन’ प्रदान करने और उन्हें समाज को एक आदर्श नागरिक बनाने के प्रयासों को और गति प्रदान करेगा। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी पिछले 5 दशकांे से अधिक समय से शिक्षा के माध्यम से भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर हैं। डा. गाँधी के अथक प्रयासों व मार्गदर्शन में सिटी मोन्टेसरी स्कूल न सिर्फ विश्व स्तर पर ख्यातिप्राप्त है अपितु लखनऊ आज सर्वांगीण क्वालिटी एजूकेशन का केन्द्र बन चुका है, जो कि समस्त लखनऊवासियों के लिए गौरव की बात है। डा. गाँधी का मानना है कि छात्रों को किताबी ज्ञान प्रदान करने के साथ ही उनमें जीवन मूल्यों, चारित्रिक गुणों, आध्यात्मिक व नैतिक आदर्शों की शिक्षा देना भी अनिवार्य है, जो जीवन पर्यन्त उनका मार्गदर्शन कर उन्हें ‘समाज का प्रकाश‘ बनाती है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. गाँधी के मार्गदर्शन में सिटी मोन्टेसरी स्कूल न सिर्फ सी.एम.एस. के बच्चों को पूरे विश्व को बच्चों को एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना से ओतप्रोत कर रहा है, साथ ही शिक्षा के माध्यम से विश्व में एकता व शांति की स्थापना के लिए सतत् प्रयासरत है।

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...