Breaking News

पति ने पत्नी के सिर पर मारा फावड़ा,मौत

लखनऊ- राजधानी के निगोहां थानाक्षेत्र के बीर सिंहपुर गांव में पति ने पत्नी के सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने महिला को इलाज के लिए ट्रामासेन्टर भेजा,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना के बाद गांव में महिला के मायके पक्ष और पड़ोसियों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई।मौके पर मौजूद सीओ मोहनलालगंज और इंस्पेक्टर निगोहां ने समझा बुझाकर दोनो पक्षों को शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद बछरावां थाना क्षेत्र के दलख भन खेड़ा गांव के रहने वाले रामेश्वर ने अपनी बेटी कांती देवी (32) का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व निगोहां के बीर सिंहपुर गांव के रहने वाले सत्यनारायण यादव के साथ किया था।सत्य नारायण अपने परिवार से अलग अपनी पत्नी के साथ रहता था। पति द्वारा शादी के कुछ साल बाद दहेज की मांग होने पर लडक़ी के पिता रामेश्वर ने बछरांवा थाने में दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज कराया था,मामला न्ययालय में विचाराधीन था। बीती 12 जुलाई 2016 को कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी को लेकर बीर सिंहपुर आ गया। लडक़ी के परिवारीजनों के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद उसका पति सुलह का दबाव बनाते हुए आये दिन कांती को मारता-पीटता था। शुक्रवार को कांती अपने भाई अजीत के साथ दवा लेकर वापस बीर सिंहपुर आयी थी।भाई के वापस घर जाने के बाद शाम को ही किसी बात को लेकर पति और पत्नी में जमकर कहासुनी हुई।जिसके दूसरे दिन शनिवार दोपहर फिर दोनों में झगड़ा होने लगा और करीब 12 बजे पति सत्य नारायन यादव ने पत्नी के सिर पर फावड़ा से ताबड़तोड़ कई वार किए,जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।पत्नी को मरा समझकर पति मौके से भाग निकला। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने आनन-फानन कांती को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग भी बीर सिंहपुर गांव पहुंचे और मौके पर पहुंचे मृतका के भाई अजीत और बहन अनीता पड़ोसियों व परिवारीजनों से झगड़ा करने लगे।इस पर मौजूद सीओ नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर निगोंहा ओम वीर सिंह ने दोनों पक्षों को समझाते मामला शांत कराया।गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त
पुलिस बल मुस्तैद कर दिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...