Breaking News

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गत दिवस जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बचत भवन कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, सी0ओ0 सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता तथा एनएचआई के डीबीएम, मोटर यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) उपस्थित हुए।

ये भी पढ़े :- काकोरी : आम को लेकर विवाद, तीन घायल

सड़क सुरक्षा के लिए

जिलाधिकारी द्वारा सभी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैक्टरों में रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी के तरफ से सभी ग्राम प्रधानों को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया तथा डीएसओ के माध्यम से यह अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया कि उन्ही को पेट्रोल पम्प से तेल दिया जाय जो हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें। स्कूलों में स्पोर्टस टीचर को सड़क-सुरक्षा सम्बन्धी नोडल टीचर नामित किया जाये। एनएचआई तथा पीडब्लूडी के मार्ग से सम्बन्धित एप्रोज मार्ग पर रबल स्टैप लगाया जाये तथा पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया की हिट एन रन से सम्बन्धित मामलों की रिपोर्ट प्रतिमाह जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये।

ये भी पढ़े :- Unchahar : 20 हजार नगद तथा जेवरात हुए चोरी

About Samar Saleel

Check Also

स्टार्टअप महाकुंभ में एकेटीयू के स्टार्टअप को मिल रही सराहना

• दिल्ली में 18 से 20 मार्च तक स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के ...