Breaking News

MLA कुलदीप सेंगर की वाई श्रेणी सुरक्षा छिनी

MLA कुलदीप सेंगर की वाई श्रेणी सुरक्षा पर शासन की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया। उन्नाव रेप केस आरोप में फंसे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई की गिरफ्तार के बाद शासन ने उनसे वाई श्रेणी की सुरक्षा पर बड़ा निर्णय लेते हुए वापस ले ली है। सपा सरकार में सेंगर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसमें एक एचसीपी व तीन सिपाही उनके आवास और तीन सिपाही अंगरक्षक के रूप में तैनात किए गए थे।

MLA, सपा से बीजेपी में शामिल होने के बाद सुरक्षा में नहीं हुई थी कटौती

सपा से बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी सुरक्षा वापस लेने की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद शासन ने सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की थी। लेकिन उन्नाव रेप केस मामले में 8 अप्रैल को किशोरी के मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश के बाद मामला बढ़ गया। यही नहीं उसके बाद फर्जी आरोप में जेल में बंद पीड़िता के पिता की मौत के बाद मामला बढ़ता गया। जिसके बाद सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...