Breaking News

एक हफ्ते बाद यूपी में दस्तक देगा मानसून

लखनऊ. राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं के थपेड़ों ने उत्तरी भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया है, मानो ऐसा लग रहा हो कि आसमान से जैसे अंगारे बरस रहे हो। इस बीच लोगों को राहत देने की बात यह है कि यूपी के लोगों को राहत मिलने वाली है।

मानसून दो दिन के बाद बिहार और एक हफ्ते बाद यूपी में दस्तक दे देगा। मानसून के आने से पहले ही प्रदेश में तापमान में गिरावट के आसार देखे गए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कई इलाकों में प्री मानसून बारिश हो रही है। प्री मानसून बारिश से तापमान में गिरवाट दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि मानसून भोपाल के रास्ते बिहार आयेगा। बिहार में मानसून की दस्तक के साथ ही यूपी को इसका लाभ मिलेगा।

जेपी गुप्ता ने बताया कि एक हफ्ते बाद लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में प्री मानसून बरसेगा। मानसून से पहले मानसून की बारिश कराने वाली तरफ ट्रफ लाइन यूपी से गुजर रही है। इस ट्रफ लाइन की वजह से हवा का दबाव बन रहा है और बारिश होने के आसार हैं। बारिश होने के बाद उमस में बढ़ोतरी हो सकती है। जेपी गुप्ता ने बताया कि 15 जून तक प्रदेश में झमाझम बारिश होनी शुरू हो जायेगी। इससे पहले लोगों को छुट पुट बारिश का मजा मिलेगा। गौरतलब हो कि पड़ोसी जिले लखीमपुर में झमाझम बारिश के बाद लखनऊ के लोगों को गर्म हवाओं से थोड़ी राहत मिली लेकिन उमस के चलते लोग बेहाल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...