Breaking News

सीएम के स्वागत के लिए नगर निगम ने झोंकी पूरी ताकत

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 21 अप्रैल को महानगर आगमन को लेकर नगर निगम ने शहर को चमकाने में अपनी ताकत झोंक डाली है। शहर में नंदानगर से गोरखनाथ मंदिर तक क्षतिग्रस्त सड़को को गडढ़ामुक्त करने का काम तेज हो गया है। डिवाइडरो का रंग-रोगन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कमिश्नर अनिल कुमार ने शहर में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यो का निरीक्षण भी किया। उन्होने टाउनहाल के पास डिवाइडरो के रंगरोगन का काम देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री कुमार ने कहा कि डिवाइडरो का रंग रोगन शासन द्वारा निर्धारित रंग में ही कराया जायेगा।

कमिश्नर ने यातायात चौराहा के पास नालियों की सफाई का काम भी देखा। उन्होने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नालियो की अच्छे ढंग से सफाई कराई जाय।

हाइवे पर एक कूड़ा फेकते पकड़ा गया

वार्डो से निकले कूड़े को महेसरा स्थित डंपिंग ग्राउंड पर पहुंचाने की बजाए शहर में यहां-वहां कूड़ा डंप करने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे को डंपिंग ग्रांउड बनाने की लागातार शिकायतो के बीच नगर आयुक्त बीएन सिंह ने यहां एक व्यक्ति को कूड़ा फेकते पकड़ा।

नगर निगम में लिपिक की पिटाई

नगर निगम में उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक कार्यालय में कार्यरत एक वरिष्ठ लिपिक की पिटाई कर दी। लिपिक पर हमला करने के बाद युवक वहा से फरार होने में सफल रहा।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...