Breaking News

नेटे तुफान ने ली 28 की जान

उष्णकटिबंधीय तूफान ‘नेटे’ मेक्सिकन समुद्र तट रिसॉर्ट की ओर बढ़ गया। मध्य अमेरिका में इसके चलते हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई।
‘नेटे’ के कारण अभी 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और इसके शनिवार या रविवार को अमेरिका (मेक्सिको खाड़ी के उत्तरी तट पर) पहुंचने पर और मजबूत होने की संभावना है।
अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने मेक्सिको के युकातान प्रायद्वीप, कानकुन और अन्य कैरीबियाई रिसॉर्टों में तूफान जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात कही है।

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...