Breaking News

लखनऊ के ग्रामीण अंचलों में सौभाग्य योजना में बरती जा रही लापरवाही

लखनऊ। लखनऊ के विधान सभा बीकेटी, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज व जनपद सीतापुर की विधान सभा सिधौली में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सौभाग्य योजना के तहत व पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गरीबों को विद्युत कनेक्शन देने व जहाँ लाइन नहीं है वहाँ विद्युतीकरण करके कनेक्शन देने में बड़ी लापरवाही कर रहें हैं ।

पावर फाॅर आॅल योजना लखनऊ में

लखनऊ में पावर फाॅर आॅल योजना को भी पूरी तरीके से लागू नही कर रहें हैं। उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा सांसद एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर ने कहा कि बिजली विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

  • उन्होंने कहा कि गरीबों को बिजली का कनेक्शन देने में भी अवैध वसूली करना चाहते है।
  • कई जगहों पर अभी तक सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन व बल्ब आदि देने से मना करते हैं।
  • इसके अलावा अवैध वसूली करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अजमाते हैं।
  • बिजली विभाग के जेई व कुछ अधिकारी उपभोक्ताओं के बकाया बिल का बहाना लेकर परेशान करते हैं
  • कनेक्शन काटने के साथ-साथ थानों में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करा देते हैं।
  • उपभोक्ताओं को उत्पीड़ित करके सरकार की नीतियों के खिलाफ काम कर रहे हैं।
  • जिससे जनता में सरकार के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है।
  • सांसद कौशल किशोर ने उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन (मध्यांचल) के एमडी से फोन द्वारा वार्ता की ।
  • तो एमडी ने कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए कहा कि वो जो करते हैं, ठीक करते हैं।
  • उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...