Breaking News

वित्तविहीन teachers ने किया विरोध प्रदर्शन

लखनऊ में वित्तविहीन teachers ने राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में बने यूपी बोर्ड कॉपी के मूल्यांकन केंद्र पर तालाबंदी करके प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सीएम का पु​तला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मौजूद शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण कापियों का मूल्यांकन सही से नहीं किया जा रहा है। जिससे बच्चों के ​भविष्य के साथ खिलवाड़ सही नहीं है।

teachers ने किया मूल्यांकन ठप

शिक्षकों की तालाबंदी और विरोध ​प्रदर्शन के कारण मूल्यांकन कार्य ठप रहा। शिक्षकों की कमी के कारण तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक केवल 60 प्रतिशत ही शिक्षक मूल्यांकन को आ रहे हैं। शिक्षकों ने पांचों मूल्यांकन केंद्रों पर तालाबंदी की चेतावनी दी है।

डीआईओएस लौटे निराश

वित्तविहीन शिक्षकों को समझाने के लिए ​डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उनके साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। लेकिन शिक्षकों ने ताला नहीं खोला।

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...