Breaking News

Colleges में भी होगा Dress code

अगले सत्र से राजस्थान में अब स्कूलों की ही तरह Colleges में भी ड्रेस कोड लागू होगा। अब कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म तय करेंगे।

Govt. Colleges में लागू होगा ड्रेस कोड

  • सूचना अनुसार ड्रेस कोड की अनिवार्यता, प्रदेश के 200 से ज्यादा सरकारी कॉलेज में लागू होगी।
  • प्रदेश के सभी Colleges को अपने यहां एक यूनिफॉर्म लागू करनी होगी।
  • बता दें की छात्रों से विचार-विमर्श कर उनकी राय को शामिल करते हुए एक रिपोर्ट बनेगी।
  •  इस रिपोर्ट को कॉलेज के डीन या प्राचार्य, कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय को भेजेंगे।
  • इसके बाद हर कालेज का ड्रेस कोड निर्धारित हो जायेगा।

कैसा होगा ड्रेस कोड

  • सरकार ने छात्रों के लिए शर्ट, पेंट, जूते, मोजे, बेल्ट का ड्रेस कोड तय किया है।
  • वहीं सरकार ने छात्राओं के लिए सलवार-चुन्नी, साड़ी, जूते या सैंडल का ड्रेस कोड तय किया है।
  • हालांकि इसका रंग तय करने के लिए कॉलेज के छात्र संघ सदस्य और विद्यार्थियों से राय ली जाएगी।

देखा जाये तो ये व्यवस्था अभी प्रदेश के निजी कालेजों में पहले से है ,किन्तु अब सरकारी कॉलेजों में भी लागू हो जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

आईआईटी मंडी ने निकाला तोड़, अब नहीं होगे ओटीपी स्कैम, जानें क्या है adapID?

भारत में आए दिन लोग ओटीपी स्कैम के शिकार हो रहे हैं। हर दिन लोगों ...