Breaking News

Govindpur वलौली में गौशाला का किया शिलान्यास

रायबरेली। लालगंज के गोविंदपुर Govindpur वलौली में कान्हा उपवन गौशाला का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए एमएलसी दिनेश सिंह ने कहा कि वे किसान के पुत्र हैं,किसानों का दुखदर्द जानते हैं नहरों में पानी का संघर्ष रहा हो या छुट्टा जानवरों से परेशान किसानों की पीड़ा मैने दर्द की दवा खोजने में ऊर्जा लगाई है।

Govindpur में बुजुर्गों के आशीर्वाद

गोविंदपुर में बुजुर्गों के आशीर्वाद और नवजवानों के सहयोग से कठिन लक्ष्यों को भेदने में सफलता मिली है उन्होंने कहा कि लिखा भाषण पढ़कर किसानों का दर्द समझने की नौटंकी अब रायबरेली में नहीं चलेगी।जनता सुखभोग के लिए नेता को वोट नहीं देती.जिनके पास जनता के हक के लिए,सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का समय नहीं है उन्हें सार्वजनिक जीवन में पद की मांग नहीं करनी चाहिए।

एमएलसी दिनेश सिंह ने हवन पूजन के पश्चात नारियल फोड़कर तथा फावड़ा चलाकर गौशाला का भूमिपूजन तथा निर्माण कार्य का श्री गणेश किया.एमएलसी ने गौशाला का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामकृष्ण के नाम पर रखने की घोषणा की।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल,पप्पू लोहिया, प्रधान सुशीला त्रिवेदी,कार्तिकेय शंकर बाजपेयी,शिवकुमार यादव,अनूप शर्मा,पारस सिंह, राजू सिंह, विपुल सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, रामसुमेर यादव,आदित्य मिश्रा, सुभाष सिंह, मुन्नीलाल बाजपेयी, शिशुपाल सिंह, राघवेन्द्र सूर्यवंशी, गोपाल बाबू, रामबाबू,गुड्डू सिंह, कार्तिकेय मिश्रा, अतुल मिश्रा, गंगासागर, अखिलेश बाजपेयी,अब्दुल मजीद,राम अनुग्रह समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...