Breaking News

एनुअल मदर्स डे समारोह आयोजित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस द्वारा एनुअल मदर्स डे समारोह एवं सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प का ‘नेशनल प्रेजेन्टेशन’ समारोह सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस रंगारंग समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा अद्भुद समाँ बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि बने बच्चों ने विभिन्न देशों की पारम्परिक पोशाक में गीत, संगीत व लोकनृत्यों के माध्यम से विश्व एकता की शानदार मिसाल प्रस्तुत करते हुए हॅसते-गाते विश्व परिवार की भव्य झाँकी प्रस्तुत की। सी.एम.एस. चैक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मैत्री, सद्भाव व भाईचारे की भावना से ओतप्रोत ‘विश्व परिवार’ की झलक दिखाई तो वहीं दूसरी ओर माँ की महिमा का बखान कर उच्च जीवन मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। विदित हो कि सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प के अन्तर्गत विद्यालय के छात्रों ने दो दिनों तक साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति, विश्व बन्धुत्व, सौहार्द व सद्भाव का का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथापि इस शिविर का समापन ‘नेशनल प्रजेन्टेशन समारोह’ के साथ हुआ।
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में ऐसे प्रयासों की जरूरत है जिससे प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व शान्ति एवं विश्व एकता के विचार मिल सकें। उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि बच्चों में समस्त मानवजाति के लिए प्रेम व भाईचारा की भावना का संचार करने हेतु उनमें प्रारम्भ से ही वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करें। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर मानव जाति का गौरव बनेंगे।

सी.एम.एस. चैक कैम्पस की प्रधानाचार्या अदिति शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बच्चा धरती का प्रकाश बन सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उसे उद्देश्यपूर्ण शिक्षा मिले और एक स्नेहमयी वातावरण में उसका बहुमुखी विकास हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो आगे आने वाली पीढ़ियों को संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करे। उन्होंने इस समारोह में अभिभावकों के अपार सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...