Breaking News

Para : पुलिसन ने पकड़ी सैकड़ों पेटी अवैध शराब

लखनऊ। पारा Para पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से करीब 32 लाख रुपये की सैकड़ों पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक ये शराब हरियाणा से अरुणांचल प्रदेश बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी।

Para प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि

प्रभारी निरीक्षक पारा  Para रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि रात में घटित होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नहर मोड़ पर पुलिस गुरुवार की रात चेकिंग कर रही थी। तभी एक डीसीएम (भ्त् 66 7379) आती दिखाई थी। पुलिस खड़ी देख डीसीएम चालक ने रोक दी और उसमें से चालक और एक अन्य व्यक्ति उतर कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने जाकर देखा तो डीसीएम में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां थीं।

ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डीसीएम से शराब की पेटियां उतरवाई तो 916 पेटी में 45000 पौआ निकले। इनकी कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है। अंग्रेजी शराब की बोतलों पर ‘केवल अरुणांचल प्रदेश में बिक्री के लिए’ लिखा हुआ है। पुलिस द्वारा कब्जे में ली गई डीसीएम हरियाणा के नंबर की है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की है।

 

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...