Breaking News

पत्नी को मानाने के लिए युवक बन गया वीरू

बस्ती. शोले फिल्म की तर्ज पर आज एक युवक वीरू बन गया और बिजली के टावर पर चढ कर अपनी बसंती को बुलाने की जिद करने लगा।

मुंडेरवा थाना एरिया के देवरिया गांव मे अपनी पत्नी को ससुराल से लेने पहुंचे राहुल को तब झटका लग गया जब उसकी पत्नी से पति के साथ चलने से साफ मना कर दिया। फिर क्या था पत्नी से नाराज होकर राहुल देर रात को ही घर से निकल गया। राहुल के काफी देर तक घर न आने पर परिजनो का चिंता बढने लगी। पूरे गांव मे राहुल की खोजबीन शुरु हो गई। रात भर ढूँढने के बाद सुबह भोर मे उसे किसी ने टावर पर चढा देखा तो इस बात की सूचना तुरंत घर वालो को दी। राहुल के ससुर मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने के लिये विनती करने लगे मगर वो नही माना। राहुल अपनी पत्नी को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। किसी ग्रामीण ने पुलिस को भी इस बात की जानकारी दे दी और आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने भी राहुल को नीचे उतारने की बहुत कोशिश की मगर राहुल टस से मस नही हुआ। राहुल के ड्रामे को देखने के लिये गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गये,अंत में राहुल की पत्नी भी अपने पति को मनाने के लिये मौके पर पहुंची। काफी देर तक राहुल की पत्नी पति को समझाते रही,कई घंटे जद्दोजहद करने के बाद धीरे धीरे राहुल टावर से नीचे की तरफ आने लगा। पुलिस और ग्रामीणो की मदद से राहुल को आखिरकार टावर से उतार लिया गया। राहुल की पत्नी ने बताया कि उसका राहुल से कोई विवाद नही हुआ था। राहुल उसे अपने साथ ले जाने की जिद कर रहा था और इसी बात से वह नाराज होकर घर से चला गया था। वहीं राहुल ने काफी कुरेदने पर भी मीडिया के सामने कोई बात नही की। बहरहाल इस वीरू के ड्रामे का अंत काफी सुखद रहा और इस ड्रामे का लुप्त भी लोगो ने खूब लिया। इस दृश्य को देखकर लोगों को फिल्म शोले का वो सीन याद आ गया जिसमें वीरू बने धर्मेंद्र अपनी बसंती (हेमामालिनी) को मनाने के लिए टंकी पर चढ़ गये थे।

रिपोर्ट: डॉ0 सिम्मी

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...