Breaking News

ऑटो चालकों का हो रहा उत्पीड़न

सीतापुर-लहरपुर। ऑटो चालकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न के बारे में करीब 700 ऑटो चालकों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि सभी शहर के ऑटो चालक आज हड़ताल पर हैं आपको बताते चलें लाइसेंस के नाम पर ऑटो चालकों से हो रही धनउगाही। स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए ऑटो चालकों ने बताया कि लाइसेंस बनवाने के नाम पर

 अधिकारी प्रताड़ित करते हैं और पैसों की मांग करते हैं।प्रशासन ने इससे पहले ऑटो चालकों से वादा किया था की शहर लाल बाग में पीपल के पेड़ के नीचे टैम्पो स्टैंड स्थापित करेगा।उस जगह पर अवैध कब्जा होने से स्टैंड स्थापित नहीं हो सका। मजबूर होकर ऑटो चालक रोड किनारे अपना टैम्पो खड़ा करते हैं लेकिन वहां पर भी उनको पुलिस के द्वारा डंडा मारकर हटा दिया जाता है। शहर में सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक इंट्री है और 11:00 से 4:00 बजे तक नो इंट्री ऐसे में 11:00 से 4:00 इंट्री न होने पर उनकी कमाई पर काफी असर पड़ा है।चालकों ने अपनी समस्या सिटी मजिस्ट्रेट को भी बताई ।जिसमें समस्या का हल तलाशने की कोशिश की गई। इस दौरान सीओ सिटी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने फरियादीयो की मांगों को सुनकर आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...