Breaking News

अध्यक्ष और सभासदों ने ली शपथ

लालगंज (रायबरेली) । नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता एवं 15 सदस्यों में सीमा, सुनीता, विधू त्रिपाठी, साधना महाजन, जरीना खातून, अतुल मौर्य, अब्दुल जलील, महेश सोनी, मंजरूल हसन, दिनेश कुमार, शशिधर सोनकर, राजकुमार, गोपाल बाबू, राघवेंद्र सूर्यवंशी, रमेश गुप्ता, को उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश नारायण सिंह (बच्चा बाबू )ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र विक्रम सिह, जिलाध्यक्ष सपा रामबहादुर यादव, प्रदेश सचिव सपा सुशील यादव पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय, ओम प्रकाश सर्राफ समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।वहीं सपा के पूर्व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र विक्रम सिहं, सपा जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव,ब्लाक प्रमुख अनन्तेश सिंह कार्यक्रम में देर से पहुंचे। मंच पर पहले से कांग्रेसी व भाजपाईयों को विराजमान देखकर दोनों पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख मंच पर नही गये। चारो मंच के सामने पड़ी कुर्सियों पर ही बैठ गये। नव निर्वाचित अध्यक्ष के निवेदन के बाद भी चारो मंच पर नहीं आये। इस घटनाक्रम के बाद से लोगो मे तरह तरह की चर्चा होने लगी।

नहीं दे सके जवाब:-
पत्रकारों ने पूर्व विधायक से बात करने की कोशिश की लेकिन वो कुछ जबाब नही दे सके। इस विषय पर नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने अपना पक्ष रखते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी सभी पार्टियों का सम्मान करती है इस कार्यक्रम में व्यापारी भी मंच पर थे, इसमें कोई बुरा मानने वाली बात नही है। जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष को नेता नहीं बेटा बन कर काम करना चाहिए जैसा कि मै आज तक अपने परिवार के साथ नेता नहीं बेटा बनकर ही काम कर रहा हूँ क्यूंकि आज के नेता कैसे है इससे आप सभी लोग भली भाँति परिचित हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी,तहसीलदार जगन्नाथ सिंह,राजेश सिह (फौजी),चित्रकार गब्बर सिंह, रामप्रताप सिह आशीष प्रताप सिंह,दिनेश गुप्ता,धीरेन्द्र सिहं, राहुल भदौरिया,राम प्रताप सिंह,रवि,सौरभ सिह,शम्भू,रफीक अजय रस्तोगी,जीतू सिंह,अल्ताफ अहमद समेत हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक शपथ समारोह मे उपस्थित रहें।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...