Breaking News

लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही

गोंडा। डीएम जेबी सिंह ने धान खरीद में लापरवाही बरतने तथा धान खरीद न करानेे पर जिला प्रबन्धक यूपी स्टेट एग्रो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए प्रबन्ध निदेशक यूपी स्टेट एग्रो को पत्र लिखा है। इसके साथ उन्होंने सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक सहकारिता गोण्डा, पीसीएफ जिला प्रबन्धक विपिन कुमार तथा विपणन निरीक्षक एवं धान क्रय केन्द्र प्रभारी करनैलगंज राजेश कुमार गुप्ता, विपणन निरीक्षक एवं धान क्रय केन्द्र प्रभारी हलधरमऊ भूपेन्द्र वर्मा, विपणन निरीक्षक एवं धान क्रय केन्द्र प्रभारी तरबगंज मनोज कुमार शुक्ला तथा विपणन निरीक्षक एवं धान क्रय केन्द्र प्रभारी नवाबगंज विनीतपाल सिंह को सख्त चेतावनी जारी करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि यूपी स्टेट एग्रो ने अब तक लक्ष्य के सापेक्ष मात्र एक प्रतिशत, पीसीएफ की ओर से आवंटित क्रय लक्ष्य 40 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष 1084.39 मीट्रिक टन तथा खाद्य विभाग को आवंटित लक्ष्य 11 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष मात्र 705.18 मीट्रिक टन धान की ही खरीद की गई है, जो कि लक्ष्य से अत्यन्त ही कम है।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा, प्रदेश में धारा 144 लागू

लखनऊ। जेल में बंद सजायाफ्ता बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने ...