Breaking News

रेल मंत्री के इस्तीफे को लेकर आप का प्रदर्शन

लखनऊ। रेल मंत्री की अकर्मण्यता के कारण हो रहे लगातार रेल दुर्घटनाओं के खिलाफ रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एस पी बागी ने कहा कि रेल मंत्री सुरक्षा के चाहे जितने दावे कर करें पर हादसे नहीं रुक रहे है। एक सप्ताह के भीतर उत्तर प्रदेश में ही दूसरा ट्रेन हादसा है। रेल मंत्री की अकर्मण्यता और रेलवे विभाग की घोर लापरवाही है जिसकी वजह से ट्रेन हादसे हो रहे हैंै। जनता की जान से खिलवाड़ करने वाले लोगों को चिन्हित कर सजा मिलनी चाहिए और बुलेट ट्रेन की बात करने वाले प्रधानमन्त्री को पहले नार्मल ट्रेनों को बिना हादसों के चलाने की समुचित व्यवस्था करनी चाहिय जिससे सफर के समय व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके और सही सलामत अपने घर वापस आ सके।
जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने कहा कि ट्रेने प्रभु के भरोषे नही बल्कि राम के भरोषे चल रही है ।केंद्र सरकार यदि आज 21वी सदी में भी यात्रियों को भयरहित और सुरक्षित यात्रा नहीं करा सकती तो उसको सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री को ऐसे अक्षम और अकर्मण्य रेल मंत्री से तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए। आज के प्रदर्शन में जिला कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, देश दीपक, विनोद कुमार, तुषार श्रीवास्तव, प्रीतपाल सिंह सलूजा, अभिषेक, नूर आलम, के के श्रीवास्तव, पवन, जीतू सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...