Breaking News

Chief Minister जन कल्याण योजना में मजदूरों का किया पंजीकरण

चाचौड़ा। मजदूरों के पंजीयन हेतु नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज द्वारा Chief Minister मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीयन हेतु वार्डों में शिविरों का आयोजन रखा गया जिसमें चाचौड़ा नगर एवं बीनागंज नगर में अलग-अलग स्थानों पर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन शिविर लगाकर असंगठित मजदूरों के पंजीयन फॉर्म जमा किए जा रहे हैं ।

Chief Minister जन कल्याण योजना में

मुख्यमंत्री Chief Minister जन कल्याण योजना के तहत बीनागंज के वार्ड क्रमांक 15 में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के पंजीयन हेतु परिषद द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें 159 असंगठित मजदूरी फार्म जमा किए गए बार्ड के शिविर में असंगठित क्षेत्र में आने वाले बार्ड वासियों ने फॉर्म भरकर अपना पंजीयन कराया शिविर में पूर्व में असंगठित मजदूरी कार्ड के लिए फार्म भरने वाले पात्र व्यक्तियों द्वारा परिषद के कर्मचारियों से असंगठित मजदूरी कार्ड कब तक आ जाएंगे ।

देरी से मजदूरी कार्ड आने की मौखिक शिकायत भी की नगर परिषद अध्यक्ष श्रीकृष्ण भोला सोनी द्वारा अपील की गई है। जो भी नगरवासी पंजीयन हेतु शेष रह गए है वो शिविर में एवं कार्यालय में आकर पंजीयन करा सकते है। नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि असंगठित मजदूरी कार्ड प्राप्त करने के लिए नगर परिषद कार्यालय में पात्र व्यक्ति संपर्क कर अपना असंगठित मजदूरी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...