Breaking News

Laharpur : लहरपुर बिसवां मार्ग पर पेट्रोल पंप खुलने से..

लहरपुर(सीतापुर)। लहरपुर Laharpur क्षेत्र के बिसवा मार्ग पर स्थित HPCL पेट्रोल पंप का निरंकार कुमार (आर०एस०एस० नगर संघचालक लहरपुर), रामलाल रस्तोगी (वरिष्ठ समाजसेवी लहरपुर) ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस पेट्रोल पंप के खुलने से आसपास के ग्रामीणों को पेट्रोल-डीजल के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह आसानी से पेट्रोल पंप से डीजल व पेट्रोल खरीद सकते हैं।

Laharpur : पेट्रोलपंप खुलने से आसपास के लोगों को राहत

पेट्रोल पंप मालिक अखिलेंद्र यादव उर्फ पप्पू  ने बताया कि बिसवां रोड पर कई किलोमीटर तक कोई पेट्रोल पंप नहीं था जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस पेट्रोल पंप के खुलने से आस-पास के गांव और नगर क्षेत्र के निकटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप लहरपुर क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है जिससे लोगों को आसानी से डीजल पेट्रोल प्राप्त हो सकेगा।

इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर मो० जासमीर अंसारी (लहरपुर पूर्व विधायक), शिवेंद्र प्रताप सिंह (परसेंडी ब्लॉक प्रमुख), जितेंद्र यादव (जिला पंचायत अध्यक्ष सीतपुर), राजेंद्र सिंह यादव, उमाशंकर वर्मा (विधायक प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य), महेंद्र अवस्थी (सदस्य जिला पंचायत), मनजीत सिंह (जिला पंचायत सदस्य), वीरेंद्र पुरी, पंकज यादव, मो० हाशिम अंसारी, निखिल कुमार, अशरफ बिलाल, दिलीप शुक्ला, कमलेश मेहरोत्रा, विशाल कपूर, मुकंदे लाल त्रिवेदी, मिंटू गुप्ता, अनुज मेहरोत्रा, संजय टंडन, बीनू चीनू वस्त्रालय, रामे बाजपेई, अनंतराम शुक्ला, सुरेश शुक्ला, समीर पुरी, अविनाश दीक्षित, रघुवंश अवस्थी, अरुण सिंह आचार्य, अशोक शर्मा, समेत मीडिया के लोग एवं समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

अंत मे प्रोप्राइटर अखिलेंद्र यादव उर्फ पप्पू ने आए हुए समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-मो० हाशिम अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...