Breaking News

Risky travel : जान जोखिम में डालकर गाड़ी की छत पर सफर

चाचौड़ा (मध्यप्रदेश)। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी सुरक्षित परिवहन सफर को लेकर लोगों में कोई जागरूकता देखने को नहीं मिल रही है। नगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर रोज असुरक्षित सफर Risky travel के नजारे दिखना आम बात सी हो गई है। जिले के चाचौड़ा बीनागंज तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बस, जीप, ट्रैक्टर आदि वाहन यातायात नियमों की खुले आम धज्जियाँ उड़ाते उसने से देखने को मिल जाते हैं। इन गाड़ियों के वाहन चालक बेतरतीब ढंग से यात्रियों को वाहनों की छतों पर यात्रियों को बैठा कर बड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की जान को दांव पर लगा रहे हैं। अवैध डग्गामार वाहनों से मोटीकमाई के लालच में यहां तैनात पुलिस और जिम्मेदार भी इसे अनदेखा कर रहे हैं।

अधिकांश जगहों से Risky travel करते 

चाचौड़ा आने वाले लोगों को अक्सर जोखिम भरा सफर करने के लिए मजूबर होना पड़ता है। इसके पीछे परिवहन विभाग द्वारा मुख्यालय आने के लिए पर्याप्त साधन उपलध ना करवाना भी एक बड़ी वजह है। जिसके चलते तेली गांव, कीताखेड़ी, मृगवास, मुरेला, मुरेली,पटौदी बरखेड़ी,आदि इलाकों से लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर तहसील मुख्यालय या बीनागंज में खरीदारी करने आने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेते हैं।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...