Breaking News

सरकारी नौकरी का झांसा देकर किया शादी , मुकदमा दर्ज

लखनऊ– राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र निवासिनी एक युवती ने अपने पति व ससुरालीजनों पर सरकारी नौकरी का झांसा देकर शादी रचाने व पति के कम उम्र व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दिया | पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से हरदोई निवासी यदुनाथ सिंह का परिवार एलडीए आशियाना के सेक्टर एच स्थित मकान संख्या 570 /61 में रहता है | यदुनाथ सिंह ने बीते वर्ष 17 अप्रैल को अपनी बेटी निहारिका सिंह की शादी हिन्दू रीतिरिवाज से शारदा नगर योजना रूचि खण्ड प्रथम के मकान संख्या 3 /115 निवासी राजकुमार सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के साथ धूमधाम से किया और दहेज़ के रूप में 5 लाख की नगदी व इतने का ही सामान भी दिया | निहारिका का आरोप है कि ससुरालीजनों द्वारा आरएमएस चारबाग में सरकारी नौकरी करने का झांसा देकर शादी रचाई गयी जिसमे मेरे पिता द्वारा लड़के वालो को मुहमांगा दहेज़ भी दिया गया लेकिन शादी के चंद दिनों बाद ही निहारिका को मालूम चला कि उसका पति आरएमएस में ठेके पर कार्यरत है और उम्र में भी निहारिका से चार साल छोटा है | असलियत की जानकारी होने पर निहारिका ने ससुरालीजनों से बात की तो ससुरालीजनों ने निहारिका को कम दहेज़ देने की बात कहते हुए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और शादी के लगभग 25 दिन बाद ही योजनाबद्ध तरीके से सास माधुरी , पति अभिषेक , ससुर राजकुमार व देवर अविनाश ने रसोई में रखी गैस का नोजल खोलकर रख दिया और उसे चाय बनाने के लिए भेजा तो चूल्हा जलाते ही पूरी रसोई में आग फ़ैल गयी ,जान बचाकर भागी निहारिका ने पीड़ित कण्ट्रोल रूम को सूचना दी | मौके पर पहुंची पुलिस ने निहारिका को सेल्टर होम भेज दिया जहाँ से बीस दिन बाद वह अपने मायके आ गयी फिर भी ससुरालीजनों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और जान से मारने की धमकी दे रहे है जिससे परेशान पीड़ित ने सोमवार देर रात स्थानीय थाना आशियाना पर जाकर पति व ससुरालीजनो के खिलाफ लिखित तहरीर दी जिसपर पुलिस मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई है |


About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...