Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा ने लगायी फांसी,मौत

रायबरेली।रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दस की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस और फाॅरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट के कुछ टुकड़े मिले हैं।जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आईटीआई परिसर में बने आॅफिसर्स कालोनी सेक्टर एक भवन डी-21 में रहने वाले किशोर कुमार की 14 वर्षीय पुत्री कात्यायनी (14) ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।कात्यायनी रेयान इंटरनेशनल स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा थी।

पुलिस को सुसाइड नोट के कुछ टुकड़े मिले हैं

मृतका की मां ने बताया कात्यायनी रोज की भांति सिविल लाइन चैराहे पर बने एक कोचिंग सेंटर से इंग्लिश की कोचिंग कर घर जब सात बजे वापस आई तो बहुत ही खुश दिख रही थी।मां ने पूछा भी कि ऐसा क्या हुआ जो इतनी खुश हैं।कात्यायनी ने बताया कि कोचिंग में एक प्रोग्राम के दौरान सभी शिक्षकों के साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने केक काटकर पार्टी मनाई।इसके बाद कात्यायनी ने साथ बैठकर भोजन किया और करके अपने कमरे में चली गई।सुबह जब देखा तो फांसी के फंदे पर झूलती हुए दिखी।इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम ने मौके का गहनता से परीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। घटना की जानकारी होने पर रेयान स्कूल का स्टाफ आया और दर्जनों स्कूली बच्चों ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया। मृतका के परिजनों व सहेलियों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

चेन्नई सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार विनोज ने की पीएम की तारीफ, कहा- हमें उनकी कार्यशैली पर भरोसा है

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी। इसमें ...