Breaking News

मतदान के प्रति जागरूकता के लिए Selfi Point

रायबरेली जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सुपर मार्केट में 6 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर के तहत हस्ताक्षर कर व वोटर सेल्फी पाइन्ट का फीता काटकर शुभारम्भ कर अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का मत प्रतिशत बढ़ाने का आहवान करते हुए लोकतंत्र को अधिक मजबूत करने को कहा।

डीएम की बहन व एसपी की पत्नी ने किया हस्ताक्षर

उन्होंने कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।एसपी ने अपनी पत्नी मीनाक्षी व डीएम ने अपनी बहन निष्ठा एडीएम ने अपनी पत्नी श्रेया के साथ वोटर सेल्फी ली व मतदाता जागरूकता पर हस्ताक्षर भी किये और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी सामान्यजनों के साथ खिचवाई।इस मौके पर कई समाजसेवियों ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने भी हस्ताक्षर किये।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

दो बाइक की आमने-सामने से आपस में टक्कर, पति-पत्नी सहित तीन घायल

अलीगढ़: आमने-सामने से दो बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर से दोनों बाइक पर सवार ...