Breaking News

शिवालिक बैंक ने खोली दो शाखाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बहुराज्यीय सहकारी बैंक शिवालिक बैंक ने लखनऊ के आलमबाग और विकास नगर में दो शाखाएं खोल कर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अपना विस्तार आरंभ किया है। भारतीय रिजर्व बैंक से वित्तीय वर्ष 2017-18 में शिवालिक बैंक को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और एनसीआर में दस नई शाखाएं खोलने हेतु लाइसेंस मिले थे, जिनमें से लखनऊ की दो शाखाओं सहित 4 शाखाएं खोली जा चुकी हैं, और शेष 6 शाखाएं मेरठ, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, उज्जैन, देवास में खोले जाने की तैयारी है।
बैंक के आलमबाग शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री संजीव मित्तल (उत्तर प्रदेश – प्रिंसिपल सेक्रेटरी, फाइनेंस) ने किया जबकि विकासनगर शाखा की उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आर.के. तिवारी द्वारा किया गया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने शिवालिक बैंक को दिल्ली प्रदेश और उत्तराखंड में भी अपने कार्यक्षेत्र के विस्तार की अनुमति प्रदान कर दी है अतः अगले वित्तीय वर्ष में बैंक दिल्ली, देहरादून और हरिद्वार जनपदों में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिये प्रयत्नशील है।
बैंक अगले वित्तीय वर्ष के लिये रु. 10 करोड़ शुद्ध लाभ, 1250 करोड़ रुपये जमाराशियां, 810 करोड़ रुपये ऋण व अग्रिम तथा 55 करोड़ रुपये कुल आस्ति का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इसके लिये बैंक ने तय किया है कि जनसंख्या के उस हिस्से तक और प्रभावी रीति से पहुंचा जाये जो अभी भी बैंकिंग सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त नहीं कर पा रही है। इसके लिये बैंक ने देश में डिजिटल बूम को और गति प्रदान करने हेतु अपने डिजिटल उत्पादों पर और अधिक जोर देने का निश्चय किया है।
शिवालिक बैंक प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़े बहुराज्यीय बैंक के रूप में अपनी पहचान बनाते हुए लगभग 9000 स्वयं सहायता समूह आरंभ करके उन के साथ जुड़ चुका है और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपनी 25 शाखाओं के माध्यम से महानगरों, कस्बों और सुदूर गांवों में बैंकिंग व बीमा सेवाएं प्रदान करता है। यही नहीं, शिवालिक बैंक ने ग्रामीण अंचल में अपने 8 व्यापारिक प्रतिनिधि कार्यालय भी खोले हैं।
बैंकिंग सेवाओं में अपनी उत्कृष्टता के लिये पहचाने जाने वाले शिवालिक बैंक द्वारा अपने सभी ग्राहकों को अनेकानेक बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही हैं जिसमें व्यक्तिगत, व्यापारिक ऋण, व्यवसाय हेतु ऋण तथा माइक्रोफाइनांस शामिल हैं। साथ ही, बचत खाते, चालू खाते, दैनिक जमा खाते, आवर्ती खाते, एफ डी खाते आदि शामिल हैं। लॉकर, एटीएम कार्ड, बीमा सेवाएं, विदेशी मुद्रा का लेन – देन, आधुनिक पेमेंट सिस्टम आदि भी बैंक प्रदान कर रहा है। बीमा सेवाओं के लिये बैंक ने ओरिएंटल इंश्योरेंस, बजाज एलियांज और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (जनरल इंश्योरेंस), स्टार हेल्थ (मेडिकल इंश्योरेंस) और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (लाइफ इंश्योरेंस) की कार्पोरेट एजेंसी ली हुई हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...